Today That Day - 26-11-1949 Indian Constitution Day

Indian Constitution Day - 26 November 1949

भारतीय संविधान दिवस - २६ नवंबर १९४९


आज भारतीय संविधान दिवस - २६ नवंबर १९४९ को भारतीय संविधान सभा ने भारत के संविधान को अपनाया और २६ जनवरी १९५० को भारत में लागू किया। भारतीय विधान परिषद के वाद विवाद की पहली बैठक ९ दिसंबर १९४६ को सवेरे ११ बजे बैठी और भारतीय संविधान सभा के अध्यक्ष के तौर पर डॉ राजेन्द्र प्रसाद बने और अस्थायी अध्यक्ष के तौर पर डॉ सच्चिदानंद सिन्हा ने पदभार संभाला, संवैधानिक सलाहकार सर बी. एन. राव (सी. आई. ई) बने, सचिव श्री एच. वी. आर. आयंगर (सी. आई. ई, आई. सी. एस.), उप सचिव श्री बी. एफ. एच. बी. तैयबजी (आई. सी. एस.), अवर सचिव खान बहादुर एस जी हस्नैन, सहायक सचिव श्री के वी पद्मनाभन और मार्शल सुबीदार मेजर हरबंस राय जैदका ने पदभार संभाला।

उस पहली सभा में आचार्य जे बी कृपलाणी जी ने अस्थायी सभापति के पद को संभालने के लिए डॉ सच्चिदानंद सिन्हा को आमंत्रित किया। भारत को शुभ कामनाओ के संदेश अमेरिका, चीन और आस्ट्रेलिया की सरकार से प्राप्त हुए। और अपने व्यक्तव्यय मे डॉ सच्चिदानंद सिन्हा ने कहा की ब्रिटिश बलूचिस्तान के खान अब्दुस्समद खा का चुनाव संबंधी आवेदन की एक अर्जी मिली है, जिसमे उन्होंने ब्रिटिश बलूचिस्तान की तरफ से नवाब मुहम्मद खा जोगजाई के विधान-परिषद के प्रतिनिधि होने पर वैधानिक आपत्ति की है। मुझे विश्वास है की यह सभा स्थायी सभापति के चुनाव के बाद यथा समय इस मामले पर ध्यान देगी।

अस्थायी सभापति का उद्घाटन विषयक भाषण पढ़कर सुनाया और कहा की अगर पढ़ने के समय थकावट मालूम हुई तो अधूरा भाषण पूरा करने की अनुमति सर बी एन राव दे। उन्होंने अपने भाषण में विस्तार से फ्रांसीसी राष्ट्रीय परिषद, ब्रिटिश कॉमन वेल्थ गेम्स के बारे में और भी बहुत सारे विषय पर बात की ।

No comments:

Post a Comment



Subscribe

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner